अब कांवरियों के लिए यूपी रोडवेज नोएडा से मोरना डिपो की 40 बसें 24 घंटे चलाई जाएंगी
सावन में नोएडा से हरिद्वार तक कांवरियों के लिए (सोमवार) से 24 घंटे रोडवेज बसें उपलब्ध रहेंगी।
सावन में नोएडा से हरिद्वार तक कांवरियों के लिए (सोमवार) से 24 घंटे रोडवेज बसें उपलब्ध रहेंगी।
नोएडा : सावन में नोएडा से हरिद्वार तक कांवरियों के लिए (सोमवार) से 24 घंटे रोडवेज बसें उपलब्ध रहेंगी। यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने शनिवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ ऑनलाइन बैठक की और इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बसें नोएडा के मोरना डिपो से चलेंगी। राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को यह आदेश दिए हैं कि जिले में कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी कावर को कोई कठिनाई यह परेशानी नहीं होनी चाहिए और यात्रा शुरू होने से पहले कावर मार्ग के सभी गड्ढे और सड़कों की मरम्मत भी हो जानी चाहिए।
अपर जिलाधिकारी डॉ. नितिन मदान ने बताया कि गौतम बुध नगर में कावर मार्गो के बारे में पता कर लिया गया है और कांवर किस मार्ग से जाएंगे यह भी पता कर लिया गया है जिन्हें कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले उस रास्ते को गड्ढे से मुक्त भी कर दिया जाएगा और रूट डायवर्जन के बारे में भी पहले से रूपरेखा तैयार हो गई है,ताकि वाहन चालकों को भी किसी तरह के की कोई दिक्कत ना हो। नोएडा डिपो के अधिकारियों ने कावड़ मेले को देखते हुए यूपी रोडवेज की 40 बसें हरिद्वार के लिए लगा दी है जो चौबीसों घंटे चलेंगी। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ेगी. सावन में विशेष बस सेवा के लिए 100 बसें लगाई जा रही हैं. यूपी रोडवेज की बसों के संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.
यात्रा के दौरान याद रखने योग्य बातें
कांवर के दौरान इसकी ऊंचाई हमेशा दुर्घटनाओं का कारण बनती रही है, इसलिए इस बार ऊंचाई अधिकतम 12 फीट रखी गई है. इससे अधिक ऊंची कांवर नहीं ले जाने दी जाएगी।
कांवरिये अपने साथ भाला या त्रिशूल जैसी धारदार वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे.
कावड़ यात्रा के दौरान डीजे पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन इस पर प्रशासन का नियंत्रण रहेगा। डीजे पर कोई फिल्मी गाना या अश्लील और उत्तेजक गानों को बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही इसके अलावा डीजे कितनी जोर से बजाया जाएगा। इस पर भी प्रशासन नियंत्रण लगाएगा।