UP Elections 2022 Phase 1 Voting : UP Election 2022: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

Update: 2022-02-10 02:52 GMT

UP Elections 2022 Phase 1 Voting Live Update : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.  कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (65.3%) में और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 11 जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा शामली में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान

पहले चरण में 9 बजे तक औसत 8% मतदान

मथुरा में 8.36 फीसदी

हापुड़ में 8.16 फीसदी मतदान

मेरठ में 9 फीसदी मतदान

बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी मतदान

बागपत 8.2 फीसदी मतदान

गाज़ियाबाद 8 फीसदी मतदान

आगरा 8.1 फीसदी मतदान

मथुरा 8.36 फीसदी वोटिंग

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने डाला वोट

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने साढ़े 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. 

सपा का आरोप- कैराना में गरीब वोटरों को लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा

सपा ने मेरठ में लगाए वोटिंग शुरू न करने के आरोप

उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं. 

सपा ने मेरठ में लगाए वोटिंग शुरू न करने के आरोप

उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं. 

शामली में खराब ईवीएम बदली गईं

शामली DM जसजीत कौर ने कहा, जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.

बीजेपी सांसद राकुमार चाहर ने डाला वोट

बीजेपी सांसद राकुमार चाहर ने आगरा में पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट. उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. मैं सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं.

राजनाथ, नड्डा और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!

योगी बोले- आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...

आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. 

Tags:    

Similar News