UP कैबिनेट की बैठक में 22 में से 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर, NCERT के स्लेबस होंगे लागू, जानें- योगी कैबिनेट के फैसले

योगी कैबिनेट में प्रदेश सरकार की पहली खेल नीति को मंजूरी मिली है। अब खेल प्राधिकरण बनेगा।

Update: 2023-03-10 08:09 GMT

Yogi Cabinet : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक शुक्रवार को लोक भवन में हुई। इस दौरान कैबिनेट में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 22 प्रस्ताव पास हुए। योगी कैबिनेट में प्रदेश सरकार की पहली खेल नीति को मंजूरी मिली है। अब खेल प्राधिकरण बनेगा। इसके अलावा 465 करोड़ रुपये से अयोध्या की सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी 2023- 24 को भी मंजूरी दी है।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पास हुए हैं। लखनऊ में टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर में वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय, आगरा में फारुख हुसैन विश्वविद्यालय और विवेक विश्वविद्यालय के प्रस्ताव दो साल के लिए पास हुए हैं। वहीं, अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के लिए 465 करोड़ देने के साथ पंच कोसी, 14 कोसी, 84 कोसी के मार्ग पर कुंड और आश्रम के पीडब्‍ल्‍यू के रेट तय किए गए हैं। इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी कुंड बनाये जा रहे हैं।

गुंडा एक्ट में डीएम-एडीएम कर सकेंगे कार्रवाई

योगी कैबिनेट ने मुफ्त राशन नीति के लिए एक नई एजेंसी का चयन किया है, जो पूरा राशन उपलब्ध कराएगी। गृह विभाग के प्रस्ताव में गुंडा एक्ट धारा दो और धारा 6ए की कार्यवाही करने का अधिकार जिलाधिकारी, एडीएम, जॉइंट सीपी और सीपी को दिया गया है।

कैबिनेटके बड़े फैसले -

यूपी कैबिनेट में 22 में से 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर

अयोध्या में 465 करोड़ से 3 सड़कों का चौड़ीकरण होगा

रायबरेली डलमऊ मार्ग 4 लेन बनाने का प्रस्ताव मंजूर

गुंडा एक्ट 1970 में 2015 में आंशिक संशोधन किया गया

अब राशन लेने पर मोबाइल में मैसेज आएगा,पर्ची मिलेगी

उत्तरप्रदेश में खेल नीति 2023 को स्वीकृत किया गया

कॉलेज, ग्रामीण इलाकों मे स्टेडियम खोले जाने का निर्णय

आयुष्मान भारत में एक-एक मरीज का डाटा उपलब्ध होगा

ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए नीति बनी

परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी लाई गई है

15 साल पुराने वाहनों को हटाए जाने का प्रस्ताव मंजूर

पर्यटन और औद्योगिक विकास के प्रस्ताव भी पास

यूपी में 4 निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति दी गई 

वरुण अर्जुन विवि शाहजहांपुर,टीएस मिश्रा विवि लखनऊ

फारुख हुसैन विवि आगरा, विवेक राष्ट्रीय विवि बिजनौर

अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कई प्रस्ताव पास

अयोध्या में 65 करोड़ से 2 मार्ग बनने का प्रस्ताव मंजूर

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और विस्तार होगा

अयोध्या के लिए कुल 465 करोड रुपए पास किए गए

ADM,JCP,ACP को भी गुंडा एक्ट लगाने का अधिकार

Tags:    

Similar News