UP : 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में दबदबा बना है
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में दबदबा बना है। नामांकन के दिन 26 जून को ही भाजपा के 17 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था तो मंगलवार को नाम वापसी के दिन चार जिलों में विपक्षी दल के नेताओं ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।
भाजपा के पास अब पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच के साथ सहारनपुर की सीट भी आ गई है। अब भाजपा के 21 तथा समाजवादी पार्टी के एक निर्विरोध अध्यक्ष हो गए हैं। तीन जुलाई को 53 सीटों पर मतदान होगा।
22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिनमें सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर और मऊ, वाराणसी,पीलीभीत, शाहजहांपुर में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
यूपी में कुल 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध हुए हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने ये जानकारी दी है.