..जब घोड़े पर सवार होकर स्कूल गई छात्रा, वीडियो हो रहा है वायरल
जो भी वीडियो देख रहा है वह इस छात्रा की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा।
केरल के त्रिशूर में एक लड़की घोड़े पर सवार होकर स्कूल जा रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ा व्यस्त सड़कों से होकर गुज़र रहा है और लड़की उस पर बैठी हुई है। ऐसे समय में जब परीक्षाएं हो रही हों घोड़े पर सवार होकर जाना परीक्षा में तनाव को कम कर सकता है। सोशल मीडिया पर लड़की उस लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
Come on! Am I seeing a fantasy movie? A girl going to school to write her 10th exam on a horse 🐎 in #Kerala.
— Deepak K 🇮🇳 (@Deepak_k_selvam) April 7, 2019
pic.twitter.com/g1W539hFWt
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो (Video) शियर करते हुए लिखा, 'छात्रा का नाम सीए कृष्णा है। वो केरल के थ्रिसूर में हॉली ग्रेस स्कूल की 10वीं की छात्रा है। वो घोड़े पर सवार होकर 10वीं की परीक्षा देने जा रही है।' कुछ अन्य यूजर्स का मानना है कि ऐसे समय में जब परीक्षाएं हो रही हों घोड़े पर सवार होकर जाना परीक्षा में तनाव को कम कर सकता है। कई लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जो कि सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है। जो भी वीडियो देख रहा है वह इस छात्रा की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा।