
Archived
RSS बिकनी में रहे या पेंट में अपनी विचारधारा बदले - पीएल पुनिया
Special News Coverage
14 March 2016 7:36 PM IST

बाराबंकी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा किए गए ड्रेस में बदलाव को लेकर अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के चेयरमैन राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरएसएस चाहे पैंट में रहे या बिकनी में, हमें क्या फ़र्क़ पड़ता है। हम तो चिंतित हैं उनकी विचारधारा से। ये देश के सामने एक ऐसा खतरा है।
इसे भी पढ़ें RSS की ड्रेस में हुआ बदलाव, अब हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट
पीएल पुनिया ने रविवार को अपने गृह जिले बाराबंकी के जीआईसी परिसर में आयोजित ‘गांधी शिल्प बाजार, का शुभारंभ किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुनिया ने बहुत ही बेबाकी से सवालों का जवाब दिया। अपने बयानों में उन्होंने आरएसएस, विजय माल्या और सूबे की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें लालू बोले फिर पहना देंगे RSS को हाफ पैंट
Next Story