रुबिका की कल से सुनाई देगी जोरदार "दहाड़"

Rubika's loud "roar" will be heard from tomorrow

Update: 2023-07-02 05:05 GMT

नई दिल्ली : देश की जानी मानी पत्रकार और एंकर रुबिका लियाकत की कल यानी 3 जुलाई से भारत 24 न्यूज चैनल के माध्यम से "दहाड़" सुनाई देगी । निश्चय ही इस दहाड़ की गूंज समूचे राजनीतिक, ब्योरोक्रेसी तथा आम जनता को सुनाई देगी । दहाड़ के जरिये रुबिका जनता के ज्वलन्त मुद्दों को उठाकर सोई हुई सरकार को जगाने की अपने अंदाज में मुहिम छेड़ने जा रही है ।

टीवी चैनल की दुनिया मे रुबिका का बहुत ऊंचे स्थान पर नाम है । अपनी बेबाक टिप्पणी की वजह से वह दर्शको की पसंदीदा एंकर है । आज जिस तरह टीवी की दुनिया मे चिल्लाने की जो परम्परा चली आ रही है, रुबिका उससे कोसो दूर है । अपनी बात बड़े सलीके और तहजीब से रखती है । सवाल में तल्खी तो होती है, लेकिन खीझ नही । शालीनता उनकी पहचान है । बहुत ऊंचे पद पर पहुंच जाने के बाद भी उन्होंने शालीनता का दामन नही छोड़ा । तभी तो वे देश की सर्वश्रेष्ठ एंकरों में शुमार है ।

मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली रुबिका ने करीब 15 साल पहले टीवी कैरियर की शुरुआत की थी । अपनी स्टाइल की वजह से उन्होंने बहुत कम समय मे दर्शको का दिल जीत लिया है । न्यूज 24, जीटीवी के बाद इन्होंने एबीपी का दामन थाम लिया । जी टीवी का "ताल ठोक के" के जरिये इन्होंने बहुत ही शोहरत हासिल की । एबीपी की पारी भी बहुत अविष्मरणीय रही ।

जौहरी के रूप में विख्यात जगदीश चन्द्र (कातिल) ने रुबिका की योग्यता और हुनर को पहचान कर इन्हें अपने चैनल में आने का न्योता दिया जिसे रुबिका ने बड़ी विनम्रता से स्वीकार कर लिया । रुबिका बखूबी जानती है कि जौहरी होने के साथ साथ जगदीश चन्द्र खुद भी नायाब हीरे है । प्रशासनिक क्षेत्र की दुनिया को अलविदा कहने के बाद उन्होंने जब टीवी की दुनिया मे कदम रखा तो लोगो को उनकी योग्यता पर पूरा संदेह था ।

आज जगदीश चन्द्र फर्स्ट इंडिया के अलावा भारत 24 का सफलतापूर्वक संचालन करते है । उनका जेसी बॉस शो की लोग बेसब्री से प्रतीक्षा करते है । उनके चुटीले सवालों के आगे कई बार राजनेता भी निरुत्तर हो जाते है । नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मनमोहन सिंह समेत अनेक बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लेने का इन्हें गौरव हासिल है । इनके मार्गनिर्देशन में निश्चय ही रुबिका की दहाड़ दूर दूर तक सुनाई देगी । इसके अलावा रुबिका का प्रतिदिन एक और शो और होगा जिसमें नामचीन हस्तियों को आमंत्रित कर ज्वलन्त मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जाएगी ।

Tags:    

Similar News