दिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, जानिए केजरीवाल के सामने कितने है प्रत्याशी
नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिेए कुल 668 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन के बाद चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की है. चुनाव आयोग के अनुसार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के अलावा 27 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 700 उम्मीदवारों के नामांकन गुरुवार को जांच के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा मान्य पाए गए. निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार को लगभग 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया.'
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 21 जनवरी को 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 800 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में आठ फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 1.46 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।