नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पिछले करीब 47 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली में बीजेपी की ओर से इसी को चुनावी मुद्दा बनाया गया है और आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है वही अब इस प्रचार प्रसार में नया मोड़ आ गया है जहा भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की इसमें इंट्री हो गई है और इस दौरान कुल 12 रैलियां करेंगे। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की थी, उसमें योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल था। दिल्ली में पूर्वांचल के लोग बहुतायत में हैं। भाजपा इन्हीं वोटरों को लुभाने के लिए योगी को मैदान में उतार रही है।
जहां पर पहले दिन यानि 1 फरवरी को मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे करावल नगर चौक में जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा मंगल बाजार चौक जहांगीरपुरी में होगी। तीसरी जनसभा रामलीला ग्राउंड में होगी। चौथी सभा शाम 4:30 बजे सेक्टर 16 रोहिणी में रखी गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री हिंडन एयरबेस से लखनऊ वापस आ जाएंगे। इसके बाद वह चार फरवरी तक रोजाना जनसभाएं करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग एक ऐसा चुनावी मुद्दा बन गया जहां पर नेताओं की भाषण बाजी रुकने का नाम नही ले रही है।