राहुल गांधी का सवाल केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिया जवाब तो लोकसभा में माहौल हो गया गर्म, स्पीकर ने सदन को किया स्थगित
दो दिन पहले नई दिल्ली में रैली करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सदन में ये मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी की निंदा की जिसपर सदन में हंगामा मच गया। कांग्रेस के सांसद उठे और विरोध जताने लगे। इस पर सत्तापक्ष के सांसद भी उठे और कांग्रेस सांसदों का विरोध करने लगे। सदन में भारी हंगामा मच गया और अफरातफरी का माहौल दिखने लगा।
प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर ने राहुल गांधी को चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित उनका पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा. इस पर हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनके एक बयान का उल्लेख करना चाहूंगा और उसकी निंदा करना चाहूंगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे. इसके बाद बाकी बीजेपी सांसद भी राहुल की आलोचना करने लगे।
इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे और पार्टी सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ दिखाकर विरोध जताने लगे। तमिलनाडु से कांग्रेस सदस्य टैगोर, हर्षवर्धन के बिल्कुल सामने पहुंच गए थे जिन्हें रोकने के लिए कई मंत्री और भाजपा सांसद आगे आ गए। टैगोर के पीछे-पीछे केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन भी सत्तापक्ष की ओर पहुंच गए।
इस दौरान संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री और भाजपा सदस्य उन्हें रोकने के लिए पहुंच गए। भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले पहुंचकर टैगोर को रोकने का प्रयास किया और वह उनसे नाराजगी में कुछ कहते भी दिखे। इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई और अध्यक्ष बिरला ने करीब 11:50 बजे सदन की बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
बता दें कि दो दिन पहले नई दिल्ली में रैली करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि बेरोजगारी से देश के युवा परेशान हैं. ये युवा पीएम मोदी को छह महीने बाद डंडे से मारेंगे. पीएम मोदी ने लोकसभा में राहुल के इस बयान का जवाब भी दिया था. पीएम ने कहा, डंडे खाने के लिए मैं पहले से और ज्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा, ताकि मेरी पीठ मजबूत हो जाए. अभी मेरे पास छह महीने का वक्त है.'