हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र आज से शुरू

Update: 2019-11-05 06:06 GMT

हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायक आज शपथ ग्रहण करेंगे।विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी 90 विधायक बिना सीटिंग प्लान के संयुक्त रूप से सदन में बैठेंगे। कल विधायकों का सीटिंग प्लान सेट कर दिया जाएगा।

नए सीटिंग प्लान के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्पीकर के दाहिनी तरफ पिछली बार के स्थान पर बैठेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला उनके पास वाली उस सीट पर बैठेंगे, जिस पर पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा बैठते थे। विपक्ष के नेता के नाते भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्पीकर के बायीं तरफ की सीट पर ठीक मुख्यमंत्री खट्टर के सामने बैठेंगे।

BJP+ JJP विधायकों का सीटिंग प्लान मिला-जुला होगा। पहले बीजेपी विधायकों की सीट तय होगी। उसके तुरंत बाद जेजेपी विधायकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सदन में विधायक के नाते सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शपथ ग्रहण करेंगे। तीसरे नंबर पर महिला विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

Tags:    

Similar News