डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को मिली सीबीआई कोर्ट से जमानत, समर्थकों में ख़ुशी की लहर
गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गयी है । डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाये जाने का मामला में आज गुरमीत रहीम को जमानत दे दी गयी है । हालांकि गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों के बलात्कार मामले में अभी रोहतक जेल में 20 साल की काट रहे हैं।
पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह की अदालत में आज हुई सुनवाई। गुरमीत राम रहीम के अस्पताल में 400 से अधिक साधुओं को बनाया गया था नपुंसक। जबकि 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में गुरमीत राम रहीम पर आज कपिल राठी की CBI विशेष कोर्ट में भी होगी सुनवाई।
डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम को माफी नामे पर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा- डेरा प्रमुख को माफी श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दी गई थी। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी, मेरी ज़िंदगी खुली किताब है, पंजाब पुलिस की शह पर हो रहे हैं सुखबीर बादल के खिलाफ प्रदर्शन कही।