हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट के बादल मंडराए, कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के बुरे दिन आते नजर आ रहे है. जहां राज्यपाल ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है . खट्टर सरकार को दस मार्च यानी कल बहुमत सिद्ध करने के निर्देश दिया गया है.
उधर सरकार पर खतरा देखते हुये बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. हरियाणा में भी भाजपा सरकार पर खतरा होने के संकेत मिल जायेंगे. कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिली.
10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. BJP ने अपने विधायकों को विधानसभा ना छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. वहीँ विपक्ष भी अपने विधायकों को संकेत दे रहा है.
जबकि ईडी की रेड आज निर्दलीय विधायक सुखपाल खैरा के घर पर पड़ी है जबकि कुछ दिन पहले निर्दलीय विधयाक बलराज कुंडू के घर आयकर के रेड पड़ी थी.
बता दें कि वहीं बीजेपी की उत्तराखंड सरकार में भी उथल पुथल में मची हुई है. इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे .