सपना चौधरी के प्रोग्राम में एक युवक की मौत, मचा हडकम्प

Update: 2018-11-16 08:43 GMT
सपना चौधरी

हरियाणा की चर्चित डांसर और अदाकारा सपना चौधरी के शो अब हरियाणा के अलावा पूरे देश में शुरू हो गए हैं। सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के अलग- अलग राज्यों में सपना चौधरी अपने शो करने लगी हैं और लोग उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं।


हाल ही में बिहार के बेगूसराय में भी सपना चौधरी का एक प्रोग्राम था। जिसमें काफी अधिक सीमा में भीड़ उमड़ गई, जिसे काबू कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भगदड़ मचने से इस प्रोग्राम में एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


बता दें कि छठ महोत्सव के दौरान इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था और यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रोग्राम के आयोजकों ने सुरक्षा का सही तरीके से इंतजाम नहीं किया था, जिस कारण यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News