ज्यादा वोट पाकर कांग्रेस के अजय माकन चुनाव कैसे हारे, जानिए ये दिलचस्प गुना गणित

Update: 2022-06-11 05:18 GMT

हरियाणा में शुक्रवार को दो राज्यसभा सीट के लिए किए गए मतदान के नतीजे शनिवार सुबह आए और इसमें बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई लेकिन कांग्रेस के अजय माकन हार गए.

अजय माकन को कार्तिकेय शर्मा से अधिक वोट मिले फिर भी वो हार गए.

बीजेपी उम्मीदवार को 31 वोट मिले और अजय माकन को 29 वोट मिले वहीं निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 28 वोट मिले फिर भी अजय माकन हार गए.

दरअसल ये उलटफेर इसलिए हुआ क्योंकि राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी अलग तरीके से की जाती है.

हरियाणा मे कुल 90 विधायक हैं दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया तो कुल बचे 88 वोट. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए थे.

चूंकि पंवार को 31 वोट मिले थे, ऐसे में उनका 1.66 वोट बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा के हिस्से में चला गया, क्योंकि कार्तिकेय बीजेपी समर्थित उम्मीदवार थे.

इस तरह कार्तिकेय का वोट 29.66 (28+1.66) हो गया और वो जीत गए वहीं माकन 29 वोट पाकर हार गए.

अब इस खेल के बाद अजय माकन का चुनाव हारना तय था. 

Tags:    

Similar News