पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में हत्यारे राम रहीम को मिली उम्रकैद की सजा
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को विशेष सीबीआइ अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। जज जगदीप सिंह की अदालत ने राम रहीम को यह सजा सुनाई। अदालत ने गुरमीत सहित सभी दोषियों को सजा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनाई। सुनवाई शुरू होने से पहले सुनारिया जेल में गुरमीत सहमा-सहमा सा था।
गुरमीत राम रहीम की सुनारिया जेल व तीन अन्य की पेशी अंबाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। स्पेशल सीबीआइ जज जगदीप सिंह कोर्ट पहुंचे। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज राज गर्ग भी सीबीआइ कोर्ट में मौजूद है। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरमीत राम रहीम की जेल से पेशी हुई।
अंबाला सेंट्रल जेल से तीन अन्य दाेषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हाेगी। कोर्ट में सीबीआइ के वकील एचपीएस वर्मा और बचाव पक्ष के वकील सरबजीत सिंह मौजूद भी मौजूद रहे। इसके अलावा रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति मुख्य गवाह खट्टा सिं" - पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड: हत्यारे राम रहीम को मिली उम्रकैद की सजा ।