शिमला, 28 फरवरी:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शुक्रवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र कुल्लू जिले के उत्तरपूर्वी में पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
कुल्लू समेत हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं।