दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम में आए बदलाव के कारण कई स्थानों पर बारिश हुई। नोएडा, गाजियाबाद समेत राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही आज दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। जबकि हिमाचल के कुल्लू में भारी वर्फबारी की खबर मिली है ।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुई बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के वजह से शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबादी के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में बदली और बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
राजस्थान में भी धूलभरी आंधी की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। शहर में भी इसका प्रभाव दिखाई पड़ेगा और बदली छाई रहेगी। राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता हुई खराब
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी आई थी। इस वजह से हवा की गुणवत्ता खऱाब हुई है। झारखंड के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। 20 अप्रैल को रांची, जमशेदपुर जैसे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।