झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री को कोराना की पुष्टि के बाद CM समेत पूरी कैबिनेट होम क्वारंटीन, सभी कार्यक्रम रद्द
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आप को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे. बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोरेन ने बुधवार का अपना सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है. 20 अगस्त को मुख्यमंत्री का दुमका में होने वाला कार्यक्रम भी रद्द किया गया है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बन्ना गुप्ता मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के तीन घंटे बाद उनका कोरोना का टेस्ट रिजल्ट आया था जिसमें वो संक्र मित पाए गए. जिसके चलते सीएमओ के निर्देश के बाद झारखंड के सभी कैबिनेट मंत्री होम क्वारंटीन हो गए हैं.
अभी तक सोरेन का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है. दोनों बार वो निगेटिव पाए गए. इससे पहले मुख्यमंत्री सोरेन के निवास पर कार्यरत 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
बन्ना गुप्ता मिथिलेश ठाकुर के बाद झारखंड के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें कि झारखंड में अभी तक 25,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 265 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है.