आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, कल्कि धाम शिलान्यास में किया आमंत्रित

Acharya Pramod Krishnam met Defense Minister Rajnath Singh, invited him to lay the foundation stone of Kalki Dham.

Update: 2024-02-04 08:43 GMT

कल्कि धाम पीठाधीश्वरआचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कल्कि धाम शिलान्यास में आमंत्रित किया है। उन्होंने भी आने की बात काही है। 

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "लालकृष्ण आडवाणी इतने वरिष्ठ हैं, इतने बुज़ुर्ग हैं। उन्होंने देश की इतनी सेवा की है। उन्हें भारत रत्न मिल रहा है, मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हूं।"

आचार्य प्रमोद कृष्णम लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़े थे। दो दिन पहले आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हे 19 फरवरी को कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का निमंत्रण दिया था जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार भी किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया। मोदी जी के ऊपर निश्चित ही किसी देवीय शक्ति का आशीर्वाद है। उनसे मिलकर जिस देवीय शक्ति का एहसास हुआ वह शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, "भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं." 

Tags:    

Similar News