अखिलेश यादव ने इस सीट से विधायक बेटे के सामने सपा के टिकट पर पिता को मैदान में उतारा

समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के सामने उनके पिता को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। इस बार पिता-पुत्र के एक साथ चुनाव मैदान में होने से मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है...

Update: 2022-01-28 13:40 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने दमदार प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतर रही है| ऐसे में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी होने के बाद यूपी की सियासत में नया मोड़ आ सकता है। एक ओर जहां अपनी-अपनी पार्टी को जिताने के लिए सभी पार्टियों नए-नए हथकंडे अपना रही हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के सामने उनके पिता को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। माना जा रहा है कि इस बार पिता-पुत्र के एक साथ चुनाव मैदान में होने से मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है।

दरअसल आजमगढ़ जिले की फूलपुर-पवई सीट इन काफी चर्चा में है। इस सीट से मौजूदा विधायक भाजपा के यहां हैं। बता दें कि सपा ने बड़ा दांव खेलते हुए विधायक के पिता को पार्टी की टिकट से मैदान में उतारा है। भाजपा विधायक अरुणकांत यादव के पिता रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी ने इस बार फूलपुर से टिकट दिया है। बता दें कि रमाकांत यादव पांचवीं बार और सपा से दूसरी बार फूलपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे के सामने पिता की टिकट घोषित होते ही फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल इन दिनों काफी गर्मा गया है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में कूदे पिता-पुत्र का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। फिलहाल रमाकांत यादव को सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके समर्थक आवास पर पहुंचकर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि इस बार फिर से बेटा ही विधायकी पर कब्जा जमाएगा या फिर पिता को जनता जीत का सेहरा पहनाएगी? हालांकि यह तो 10 मार्च के बाद ही तय हो पाएगा। 

Tags:    

Similar News