अमेरिका ने भारत को सौंपा आतंकी मोहम्‍मद इब्राहिम जुबैर, अल कायदा के लिए करता था फंडिंग

अमेरिकी अदालत ने आतंकवादी मोहम्मद इब्राहिम जुबैर को आतंकवादी घटनाओं में दोषी पाया है.

Update: 2020-05-21 15:31 GMT

अमेरिका ने अल कायदा के बड़े आतंकवादी मोहम्मद इब्राहिम जुबैर को भारत को सौंप दिया है. उसे फ्लाइट के जरिए 19 मई को ही भारत लाया गया और पंजाब के अमृतसर स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में रखा गया. फिर उसे वहां से हैदराबाद ले जाया गया.

 हैदराबाद का रहने वाला जुबैर अल कायदा की फाइनैंसिंग का काम देखता था. उसे अमेरिकी अदालत में आतंकवादी घटनाओं में दोषी पाया गया. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, वह अल कायदा में आतंकवादियों की भर्ती की कमान संभालता था और आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में एक्सपर्ट है.

इब्राहिम जुबैर हैदराबाद में पढ़ाई करने के बाद अमेरिका चला गया था. उसने अमेरिकी नागरिकता ले ली थी. बाद में वह आतंकी संगठन अल कायदा में शामिल हो गया और संगठन के खतरनाक आतंकवादी अल अवलाकी का सहयोगी बन गया. अवलाकी का पूरा नाम अनवर नसीर अल अवलाकी है जो यमन मूल का अमेरिकी नागरिक है.

Tags:    

Similar News