उत्तर प्रदेश,बिहार में हो रही बारिश के बीच आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो फसल भी लहलहा उठी है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 17 सितंबर तक बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 सितंबर को भारी बारिश और गरज / बिजली गिरने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कम बारिश की गतिविधि की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में भी मुंबई, पालघर जैसे क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आइए जानते हैं दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा. राजधानी में आज मध्यम बारिश का अनुमान है. गुजरात के भी कई जिलों में इन दिनों तेज बरसात हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां तेज बारिश का अनुमान है.
जानिए बिहार में मौसम का हाल
मॉनसून की ट्रफ समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बने हुए गहरे दबाव के केंद्र से गुजरते हुए, सतना, डाल्टनगंज, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. एक और निम्न दबाव की रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर दक्षिण गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हुए पूर्वोत्तर बिहार तक फैली हुई है.18 सितंबर के आस पास एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट के पास बन सकता है।
जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, जालौन, श्रावस्ती और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।