Arvind Kejriwal Arrested: 'अपमानित और परेशान करने के लिए किया गिरफ्तार', HC में CM केजरीवाल के वकील ने दी दलील

Arvind Kejriwal Arrested: आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार को लेकर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई।

Update: 2024-04-03 08:38 GMT

Arvind Kejriwal Arrested: आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार को लेकर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई। शराब नीति केस में केजरीवाल ने ED और निचली अदालत के जरिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को चुनौती दी गई है।सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान कहा कि दो साल पुराने केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सीएम केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने पहला मुद्दा चुनाव में एक समान मौका मिलने से जुड़ा हुआ है। सीएम केजरीवाली का गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकती है। उनकी पार्टी को वोटिंग से पहले ही खत्म करने की कोशिश हो रही है। दिल्ली सीएम के वकील ने कहा कि,'दो साल पुराने केस में अरविंद केजरीवाल को मार्च, 2024 में गिरफ्तार किया था। यह वक्त बहुत कुछ कहता है। मैं केवल राजनीति की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि कानून की भी कर रहा हूं। गिरफ्तारी का समय साफ तरीके से असंवैधानिक मकसद का संकेत देता है।'इसके आगे वकील ने कहा कि, 'दूसरा मुद्दा ये है कि ईडी के पास समन भेजने लायक कोई सामग्री नहीं है। सीएम की गिरफ्तारी बिना पूछताछ और बयान के की गई है।'

अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान कहा कि घर पर आकर बयान लेने की भी कोई कोशिश नहीं की गई थी और सवालों की लिस्ट भी नहीं सौंपी गई। जैसे गिरफ्तारी के लिए ED घर आई थी। वैसे ही पहले सवाल सौंपे जा सकते थे। इसके साथ अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल किया क्या सच में गिरफ्तारी की जरूरत थी। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सिर्फ अपमानित और परेशान करने के लिए गिरफ्तारी हुई है।

Tags:    

Similar News