Arvind Kejriwal Arrested: रिमांड के खिलाफ HC पहुंचे केजरीवाल, 24 मार्च को ही सुनवाई की अपील, गिरफ्तारी को बताया अवैध

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और शुक्रवार को ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कल ही सुनवाई की गुहार लगाई है।

Update: 2024-03-23 15:06 GMT

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और शुक्रवार को ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी को दी रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कल ही सुनवाई की गुहार लगाई है।

CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार

CM केजरीवाल ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में दलील दी गई है कि ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों अवैध हैं। इस वजह से नो वो ईडी की हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। रविवार 24 मार्च तक केजरीवाल की ओर से हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। दरअसल, गुरुवार रात को केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम ने तलाशी ली। उसके बाद रात 9 बजे के आसपास केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। 9 बजे के आसपास केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद कल यानी शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से ईडी की टीम ने केजरीवाल की 10 की रिमांड की मांग की।

निचली अदालत से केजरीवाल को नहीं मिली राहत

कोर्ट में ईडी की डिमांड पर 2-3 घंटे तक सुनवाई चली। कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से दलीलों को सुनने के बाद केजरीवाल को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। 

Tags:    

Similar News