अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह पर समाचार चैनलो ने मांगी माफ़ी

अटल जी के निधन की झूटी अफवाह पर सभी चैनल ने माफ़ी मांगी.

Update: 2018-08-16 11:07 GMT

 नई दिल्ली  :

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह पर सभी समाचार चैनल ने मांगी है .डीडी न्यूज़ के हवाले से कुछ चैनल ने ये  खबर चला दी थी .कुछ ही देर मैं सभी चैनल ने ये खबर हटा कर गलत खबर देने के लिए माफ़ी  मांगी .जबकि अटल जी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है और उनके हालत नाजुक बताई जा रही है .पीएम मोदी  भी काफी देर तक ऐम्स रहे ओर डॉक्टर से अटल जी के बारे  में जानकारी ली .कुछ ही देर में aiims के डॉक्टर्स अटल जी की तबियत को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे .



Tags:    

Similar News