भाजपा सांसद ने राज्यसभा में उठाया नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और दोषियों को सजा में देरी का मुद्दा
देशभर में आए दिन नाबालिग बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं।
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को नाबालिग लड़कियों के साथ जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में हो रही बेवजह की देरी का मुद्दा उठाया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने शून्यकाल में इस मुद्दे को सदन में उठाने के लिए नोटिस दिया है ताकि ऐसे मामलों की सजा में विलंब न हो सके।
देशभर में आए दिन नाबालिग बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे कुकृत्य को करने वालों को समय से सजा नहीं मिलने से समाज में जहां सही सन्देश नहीं जा रहा, वहीं अपराधियों के हौसले भी बुलन्द होते जा रहे हैं। भाजपा सांसद सिन्हा का प्रयास है कि इसकी गम्भीरता को देखते हुए इस मुद्दे पर विचार किया जाए। साथ ही, इस प्रकार के जघन्य अपराध को करने वालों को जल्दी और कड़ी सजा दी जाए। क्योकि ऐसा होने से ऐसी हरकत करने वालों के अंदर डर पैदा होगा ।