Bride Dance Video: दूल्हे से चिपक-चिपक कर डांस करने लगी दुल्हन, लोगों ने कहा- 'फंस गया बेचारा'
Bride Dance Video: इंटरनेट पर शादी के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन को दूल्हे से चिपक- चिपककर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दुल्हन का अनोखा डांस देख घराती-बाराती भी दंग रह गए. वीडियो में दुल्हन स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान दूल्हे के एक्सप्रेशन देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी...
Bride Dance Video: इंटरनेट पर शादी के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन को दूल्हे से चिपक- चिपककर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दुल्हन का अनोखा डांस देख घराती-बाराती भी दंग रह गए. वीडियो में दुल्हन स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान दूल्हे के एक्सप्रेशन देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में दुल्हन रुकने का नाम नहीं ले रही है. डांस करते हुए वह कभी दूल्हे की बाहों में झूलती हैं तो कभी जमीन पर बैठ जाती हैं. वीडियो में आगे दुल्हन कुर्सी मांगती है, दूल्हे को उस पर बिठाती है और फिर कुर्सी पर चढ़कर डांस करने लगती है. इस दौरान दुल्हन ऐसे-ऐसे स्टेप करती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वीडियो में एक के बाद एक लोग मंच पर आते हैं और पैसे लूटते नजर आ रहे हैं.
दूल्हा बेचारा फंस गया 👇😂 pic.twitter.com/0WwCJB6jXL
— Anamika Thakur (@anamika943) October 19, 2022