क्या अब देश में यात्रा के लिए जरूरी है RT-PCR Test…जानिए नई गाइडलाइंस

देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं.

Update: 2021-05-12 03:10 GMT

CoronaVirus New Guidelines of Central Government: कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में महामारी नियंत्रण के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते एक दिन में करीब 4 लाख तक नए मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि ताजा आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार ने दावा किया है कि रोजाना आनेवाले नए मामलों की संख्या कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने नियमों में थोड़ी ढील देनी शुरू की है.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कोरोना टेस्टिंग से जुड़ी शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं. इसके मुताबिक, अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से पहले RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा. बता दें कि जिस तेजी से हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे थे, कई राज्यों में अपने यहां आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दिया था. खासकर महाराष्ट्र जैसे हाई इन्फेक्टेड राज्य से आनेवाले लोगों के लिए कोरोना की ​निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई थी.

बिना RT-PCR टेस्ट कराए डिस्चार्ज होंगे मरीज!

कोरोना को लेकर ​केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोविड मरीजों को बिना RT-PCR टेस्ट कराए भी अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि इसके लिए लक्षणों में काफी सुधार जरूरी होगा. अगर कोविड के मरीज को 5 दिन से बुखार नहीं है तो उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने से पहले भी RT-PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी.

18 राज्यों में कम हुए कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश में कोरोना के कम होते हुए मामलों की जानकारी दी गई है. बताया गया कि दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में रोजाना आनेवाले मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है.

इन राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

मंत्रालय के मुताबिक, कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ भी रहे हैं. इन राज्यों में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, कर्नाटक, केरल, असम, जम्मू-कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में नए कोरोना केसेस में बढ़ोतरी होती दिख रही है.

कई राज्यों में बढ़ी पॉजिटिविटी दर

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के कई राज्यों में पॉजिटिविटी दर बढ़ी है. गोवा, ​पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में स्थिति बुरी है. आंकड़ों के मुताबिक, 13 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 6 राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव मामले हैं, जबकि 17 राज्य ऐसे हैं, जहां 50 हजार से कम एक्टिव केसेस हैं.

देश में इस समय ओवरऑल पॉजिटिविटी दर 21 फीसदी है. यानी प्रत्येक 100 लोगों की जांच करने पर 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. देश के 26 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है. गोवा में यह सबसे ज्यादा 49.6 फीसदी है. यानी यहां हर 2 में से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है. पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी से ज्यादा है. सिर्फ 4 राज्य ऐसे हैं, जहां 5 फीसदी से कम लोग संक्रमित मिल रहे हैं.

Tags:    

Similar News