Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल
Loksabha Chunav 2024: मुक्केबाजी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को तगड़ा पंच देकर, अब BJP के रिंग में चले गए हैं।
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) को लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) से पहले एक और बड़ा झटका लग गया। बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) पार्टी छोड़ कर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। BJP महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने BJP की सदस्यता ग्रहण की।
बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, "मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं।" उन्होंने कहा कि BJP में शामिल होकर उनकी घर वापसी हो गई। उन्होंने कहा, “आज मैं BJP में शामिल हो रहा हूं.. यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। जब हम फाइट के लिए निकलते थे, तो एयर पोर्ट्स पर काफी समस्याएं होती थीं, लेकिन अब इस सरकार के तहत हमें पूरा सम्मान मिल रहा है।"
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए विजेंदर ने कहा, “सभी को राम राम... पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह एक तरह से मेरी घर वापसी हो रही है। खिलाड़ियों का मान- सम्मान बढ़ा है। अब हम विदेश में भी आसानी से आ और जा सकते हैं। मैं पहले वाला विजेंदर हूं, जो गलत लगेगा उसे गलत कहूंगा और जो सही लगेगा उसे सही कहूंगा।"
2019 में हार गए थे लोकसभा चुनाव
विजेंदर ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। कई दिनों से कयास लग रहे थे कि कांग्रेस उन्हें इस बार मथुरा सीट से मैदान में उतार सकती है, जहां से BJP की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं, जिसका हरियाणा की कई सीट पर राजनीतिक प्रभाव माना जाता है। इस समुदाय का पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी प्रभाव है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था। उन्होंने कई दूसरे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी देश के लिए पदक जीते हैं।