सीबीआई ने मंजू वर्मा के ठिकानो पर मारा छापा

समाज कल्याण मंत्री ने शेल्टर होम केस के खुलासे बाद दिया इस्तीफा सीबीआई ने मंजू वर्मा के परिसर पर मारा छापा .

Update: 2018-08-18 05:38 GMT

 नई दिल्ली 

शुक्रवार  शेल्टर होम केस में सीबीआई ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित बिहार में 12  अलग अलग जगहों पर छापे मारे.सीबीआई  ने मंजू वर्मा के पटना और बेगूसरायस्थित आवासो की तलाशी ली.जांच  के चलते वह पर हड़कंप मच गए . मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा से भी बात चित  की गई.साथ ही iसीबीआई ने मंजू के सहायको से भी जानकारी लेने की कोशिश की .सीबीआई अधिकारी ने बताया कि इस घटना का मुख्या आरोपी बृजेश के दोस्तों के मुजफ्फर नगर मोतीहारी और बेगूसराय स्थित परिसरों में भी छानबीन की गई .मंजू वर्मा ने इस घटना का खुलासा होने के बाद 8  अगस्त को इस्तीफा दे दिया था .34 नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार करने वाला बृजेश के मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर के साथ अच्छे सम्बन्ध बताये जा रहे है .सीबीआई ने ठाकुर के घर और होटल सहित उसकी मूल जगहों  के साथ ठिकानो पर छापा मारा  वही सीबीआई ने पटना में ठाकुर के हिंदी समाचार पत्र कार्यालय  और समाज कल्याण विभाग के कौंसलर सुनील झा के परिसर पर भी छापा मारा .

Tags:    

Similar News