प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

Update: 2019-08-08 06:44 GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर चल रही पक्ष विपक्ष की बहस के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 8 बजे ऑल इंडिया रेडियो द्वारा एक विशेष प्रसारण में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कयास ले लगाया जा रहा कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के सरकार के फैसले की जानकारी दे सकते हैं। 6 अगस्त को संसद ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने वाला विधेयक भी पारित हो गया। हालांकि लद्दाख में कोई भी विधानसभा का गठन नही किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को देश को 7 अगस्त को संबोधित करना था।  लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। 

बतादें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने 27 मार्च 2019 को चुनाव के दौरान देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने सैटेलाइट रोधी मिसाइल (ए-सैट) के जीवंत सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता को लेकर घोषणा की थी। 


Tags:    

Similar News