राजधानी, शताब्दी सहित 300 से ज्यादा ट्रेनों का उत्तर रेलवे ने बदला समय

उत्तरी रेलवे ने राजधानी , शताब्दी सहित 300 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज करा .

Update: 2018-08-14 12:10 GMT

नई दिल्ली :

उत्तर रेलवे की नई समय-सारिणी के मुताबिक 300 से ज्यादा ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है। जो कि 15 अगस्त से प्रभावी होगा। नई समय सारिणी में कई शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, महामना और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।Financial Express.com की रिपोर्ट के मुताबिक 57 ट्रेनों के प्रस्थान का समय मौजूदा समय से पहले जबकि 58 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 102 ट्रेनों के आगमन का समय मौजूदा समय से पहले और 84 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ाया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, रेलवे के बयान के मुताबिक आम जनता की जानकारी के लिए बताया जाता है कि नई समय सारिणी 15 अगस्त से प्रभाव में आएगी। साथ ही यात्री यात्रा करने से पहले समय सारिणी जांच लें, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Tags:    

Similar News