बड़ी ख़बर : TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में इस्तीफे का किया ऐलान, बोले- 'पार्टी में हो रही है घुटन'

दिनेश त्रिवेदी ने कहा पार्टी हित और देश हित में से राष्ट्र हित चुनने का वक्त आ गया है।

Update: 2021-02-12 08:16 GMT

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. टीएमसी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने राज्य सभा से त्यागपत्र देने का एलान किया है. दिनेश त्रिवेदी ने इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है देश हित से ऊपर कुछ नहीं, पार्टी हित और देश हित में से राष्ट्र हित चुनने का वक्त आ गया है।

विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को ये एक और बड़ा झटका लगा है. दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का एलान किया है. उनके बारे में अटकलें हैं की वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि असल में हम जन्मभूमि के लिए ही हैं और मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है कि हम करें तो क्या करें, एक पार्टी में हैं तो सीमित हैं, लेकिन अब मुझे घुटन महसूस हो रही है, हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं, उधर अत्याचार हो रहा है, आज मेरी आत्मा कह रही है कि इस्तीफा दे दो और बंगाल की जनता के बीच जाकर रहो.'

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मैं आज यहां (राज्यसभा) से इस्तीफा दे रहा हूं और देश के लिए, बंगाल के लिए हमेशा काम करता रहा हूं और काम करता रहूंगा.' बताया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब तृणमूल कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. अंदरखाने उनकी बातचीत बीजेपी से चल रही है.

Full View


Tags:    

Similar News