Aaj ka mausam: उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे की वजह से आवागमन हुआ प्रभावित,जानिए किन राज्यों में जारी रहेगा शीतलहर

कोहरे की वजह से ठंड बढ़ गई है और विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही हैं।

Update: 2022-12-22 03:15 GMT

देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। खासकर उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही हैं। आए दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम की पहली जबरदस्त ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं बाजारों में दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचते देखे गए। मंगलवार को तड़के से ही छाए घने कोहरे के करण ठंडक और बढ़ गई। इतना ही नहीं इस ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। 

जानिए कश्मीर के मौसम का हाल

कश्मीर और लद्दाख में 21 दिसंबर से सबसे सर्द मौसम की शुरुआत हो गई है. लद्दाख में नदी, नाले और झरने जम गए हैं. वहीं, श्रीनगर में भी झील, नदी, नाले जमना शुरू हो गए हैं. लद्दाख और कश्मीर में अभी बहुत बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन तापमान माइनस में पहुंचने के चलते नदी-नाले जमने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

जानिए दिल्ली में आज का मौसम

दिल्ली में आज न्यूतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में भी आज घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा, अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम आनंदविहार इलाके में AQI 360 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. 

इन राज्यों में होगी बारिश

तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. 

जानिए यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में घने कोहरे में लिपटा रहेगा. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया रहेगा।



Tags:    

Similar News