भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी मिजोरम की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6
पिछले 15 दिनों में यह पांचवीं बार है, जब मिजोरम में भूकंप आया है।
मिजोरम एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से रविवार (5 जुलाई) को हिल गया। मिजोरम के 25 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (SSW) में आज शाम 5:26 बजे रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी।
पिछले 15 दिनों में यह पांचवीं बार है, जब मिजोरम में भूकंप आया है। सबसे पहले रविवार (21 जून) शाम को राजधानी आइजोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 16 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया था। इसके बाद 12 घंटे के भीतर चम्फाई में 5.5 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया।
An earthquake of magnitude 4.6 on the Richter scale struck 25km South South-West (SSW) of Champhai, Mizoram at 5:26 pm today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/XERm5xrQb0
— ANI (@ANI) July 5, 2020
वहीं, मंगलवार (23 जून) को एक बार फिर से 3.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था। बुधवार (24 जून) को चौथी बार मिजोरम में चम्फाई से 31 किलोमीटर दक्षिण में सुबह 8.02 मिनट पर भूकंप आया।