दर्दनाक हादसा : इंजीनियरिंग कॉलेज के 7 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हुई।

Update: 2023-05-29 06:22 GMT

Assam Road Accident: गुवाहाटी के जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के 7 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक स्कॉर्पियो में सवार थे। जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हुई।

सूत्रों ने बताया कि जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर पहले से एक डीआई पिकअप वैन खड़ी थी। छात्रों की स्कॉर्पियो की पहले पिकअप वैन से टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हो गई।

हादसे में मारे गए छात्र-छात्राएं की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छठे सेमेस्टर के छात्रों और हॉस्टल नंबर 2 के निवासी के रूप में की गई है।

मृत छात्रों में ये शामिल

अरिंदम भवाल और नियोर डेका (निवासी- गुवाहाटी)

कौशिक मोहन (निवासी- शिवसागर)

उपांग्शु सरमाह (निवासी- नागांव)

राज किरण भुइयां (निवासी- माजुली)

इमोन बरुआ (निवासी- डिब्रूगढ़)

कौशिक बरुआ (निवासी- मंगलदोई)

दुर्घटना में तीन अन्य छात्र मृण्मय बोरा, अर्नव चक्रवर्ती और अर्पण भुइयां घायल हो गए। वहीं, हादसे की शिकार डीआई पिकअप वैन के ड्राइवर और क्लिनर की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News