Haryana Elections 2024 : बीजेपी में बगावत शुरू! पहली लिस्ट आते है धड़ाधड़ इस्तीफा दे रहे विधायक, मंत्री और नेता!
67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद ही हरियाणा बीजेपी में भगदड़ शुरू हो गई है।
Haryana Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के साथ ही पार्टी में बगावत का दौर शुरू हो गया है। चुनाव से पहले बीजेपी के विधायक से लेकर मंत्री तक धड़ाधड़ इस्तीफा दे रहे है। ऐसे में 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद ही हरियाणा बीजेपी में भगदड़ शुरू हो गई है। अब तक पार्टी को हरियाणा से करीब 8 इस्तीफे मिल चुके है।
अब तक आए इनके इस्तीफे.....
बीजेपी नेता शमशेर गिल।
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर।
रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा।
पूर्व मंत्री और विधायक कर्ण देव कंबोज।
हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज।
जेजेपी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक।
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले।
हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी।
सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन।
इसके साथ ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से, हरियाणा के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ बादली से, पूर्व स्पीकर कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव अटेली जबकि कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई का भी नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है।हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो कि 12 सितंबर तक नामांकन जारी रहेगा। वही 5 अक्टूबर को मतदान होंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
देखिए- लिस्ट-