Coronavirus फ्री हुआ मिजोरम, अब इन 4 राज्यों में नहीं कोई मरीज
शनिवार को एक संक्रमित मरीज के ठीक होने के बाद अब राज्य में कोई संक्रमित मरीज नहीं है.
कोरोनावायरस महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. देश में मिजोरम राज्य COVID-19 फ्री हो गया है. शनिवार को एक संक्रमित मरीज के ठीक होने के बाद अब राज्य में कोई संक्रमित मरीज नहीं है.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर राज्य कोरोना संक्रमण से फ्री हो चुके हैं. वहीं केंद्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कोई मामला नहीं है.
Mizoram becomes coronavirus-free after lone COVID-19 patient discharged from hospital on Saturday: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मामलों की कुल संख्या 59662 हो गई है. जिसमें 39834 सक्रिय हैं. 17846 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है.