Goa CM : प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता
गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव विश्वजीत राणे ने रखा. सावंत लगातार दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. तीनों नेताओं ने विधायकों से एक एक कर मुलाकात की. विधायकों ने सावंत पर भरोसा जताया. अब वे राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की है. यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलियों ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. ऐसे में बीजेपी के लिए गोवा में सरकार बनाने का रास्ता आसान हो गया है. राज्य में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है.