यूपी मे बीजेपी विधायक की कार पर ईंटों से हमला, इलाके मे मची सनसनी

Update: 2022-03-16 09:17 GMT

बहराइच रुपईडीह हाइवे पर चरसंडा माफी के पास नानपारा के नव निर्वाचन विधायक राम निवास वर्मा की कार पर ईंटों से हमला किया गया जिससे कार का साइड शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि चालक के ब्रेक लेने पर जब तक गनर कार से कूदते हमलावर फरार हो गये।

घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व मटेरा एसएसओ मौके पर पहुंच गये।नानपारा विधायक राम निवास वर्मा इलाके के असवा गांव से नृसिंह डीहा आ रहे थे। चरसंडा माफी में एक आटो ऐजेंसी के निकट तीन युवक खड़े थे। जैसे ही कार नजदीक आयी युवकों ने कार पर ईंटों की बौछार कर दी। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News