बहराइच रुपईडीह हाइवे पर चरसंडा माफी के पास नानपारा के नव निर्वाचन विधायक राम निवास वर्मा की कार पर ईंटों से हमला किया गया जिससे कार का साइड शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि चालक के ब्रेक लेने पर जब तक गनर कार से कूदते हमलावर फरार हो गये।
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व मटेरा एसएसओ मौके पर पहुंच गये।नानपारा विधायक राम निवास वर्मा इलाके के असवा गांव से नृसिंह डीहा आ रहे थे। चरसंडा माफी में एक आटो ऐजेंसी के निकट तीन युवक खड़े थे। जैसे ही कार नजदीक आयी युवकों ने कार पर ईंटों की बौछार कर दी। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।