Devendra Fadnavis New CM Of Maharashtra: Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में 'महायुति' के नेता सवार
Devendra Fadnavis New CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस बनने जा रहे हैं. सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए फडणवीस राजभवन पहुंचे. खास बात यह रही कि महायुति के तीनों नेता एक ही कार से राजभवन पहुंचे.
Devendra Fadnavis New CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र को उसका अगला सीएम मिल चुका है. महायुति के विधायक दल की बैठक के बाद फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई. वहीं, बुधवार की दोपहर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए फडणवीस राजभवन पहुंचे. बहुमत हासिल कर फडणवीस ने राज्यपाल को चिट्ठी थमा दी है. महायुति के तीनों नेता यानि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक ही कार में सवार होकर राजभवन पहुंचे.
देवेंद्र फडणवीस ने सरकार का दावा किया पेश
महायुति के सभी नेता मिलकर एक अच्छा सरकार देने का प्रयास करेंगे. हम तीनों नेता एक हैं, हमने एक साथ काम किया है. मैं पीएम मोदी समेत सभी का धन्यवाद देता हूं. हमने माननीय राज्यपाल जी को सभी के पत्र सौंपे हैं. इसके लिए मैं एकनाथ शिंदे जी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश का पत्र दिया है. एनसीपी नेता अजित पवार दादा जी ने भी मेरे लिए सिफारिश पत्र दिया है. इसके लिए मैं सभी नेताओं का शुक्रिया करता हूं. इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल जी ने हमें नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रित किया है.
मैं खुद कल शाम शिंदे जी के पास गया था- फडणवीस
आगे फडणवीस ने कहा कि मैं कल खुद शिंदे जी के पास गया था और कहा था कि इस सरकार में वह स्वयं हमारे साथ रहे. यह महायुति और शिवसेना के विधायकों की इच्छा है. पिछले ढाई साल में महायुति के तीनों नेताओं ने मिलकर सारे निर्णय किया है. यह पद सिर्फ एक तकनीकी पद है, लेकिन हम आगे भी तीनों मिलकर ही सारे फैसले करेंगे और महाराष्ट्र को ऊपर लेकर जाएंगे. महाराष्ट्र की जनता को किए गए वादे को भी हम पूरा करने की कोशिश करेंगे.
कल शाम लेंगे सीएम पद की शपथ
गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बाद में महायुति के तीनों दल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुंबई के आजाद मैदान में किया जा रहा है. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
एक ही कार में सवार होकर पहुंचे फडणवीस-शिंदे-पवार
12 दिनों बाद तमाम कयासों और अटकलों को विराम लगाते हुए महाराष्ट्र को अपना नया सीएम मिल चुका है. फडणवीस तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कार्यक्रम को लेकर शपथ ग्रहण का निमंत्रण पद भी जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी को सबसे पहला निमंत्रण पत्र दिया गया.
प्रचंड जीत के बाद फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम
सूत्रों की मानें तो महायुति सरकार के बीच सीटों का फॉर्मूला भी तय हो चुका है. बीजेपी अपने पास 22 मंत्रालय, शिवसेना को 11 और एनसीपी को 10 मंत्रालय दे सकती है. बता दें कि 20 नवंबर को एक ही चरण में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ था. 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए गए. प्रदेश के कुल 288 सीटों में 235 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की, जिसमें 132 पर बीजेपी, 57 पर शिवसेना और 41 पर एनसीपी ने अपना कब्जा जमाया.