PM Kisan Yojana List: अभी-अभी पीएम किसान योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, सरकार ने जारी की नई लिस्ट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना को लेकर सामने आ गया है अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, सरकार की ओर से इस योजना से जुड़ी नई सूची जारी की गई है. ये लिस्ट राज्यवार है.
PM Kisan Yojana List: देश के किसानों के लिए सरकार की ओर से कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इन कदमों में कुछ सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं जिनका बड़े स्तर पर कृषक फायदा भी उठा रहे हैं. ऐसी ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 6000 रुपए जमा किए जाते हैं. किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से ये योजना चलाई जा रही है. खास बात यह है कि हाल में सरकार ने इस योजना के जरिए किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए जमा किए हैं. इसकी नई सूची भी जारी कर दी गई है.
पीएम किसान योजना की नई लिस्ट जारी
सरकार की ओर से किसान भाइयों के खाते में 18वीं किस्त जमा की जा चुकी है. इस दौरान किन किसानों के खाते में धन जमा किया गया है. इसका राज्यवार ब्यौरा सरकार ने प्रस्तुत किया है. हर राज्य में कितने किसानों के खाते में कितना रकम जमा हुई इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. देख लीजिए आपका नाम भी इनमें शामिल है या नहीं.
ये रही पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की पूरी सूची
ऊपर दी गई तस्वीर में आपने देखा किस राज्य में कितने किसानों के खाते में कितनी रकम सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जमा की गई है. दरअसल सरकार की ओर से कुल 9 करोड़ 58 लाख किसानों के खातों में कुल 20 हजार करोड़ रुपए जमा किए गए हैं.
जल्द जमा होगी 19वीं किस्त
इस योजना के तहत सरकार अब तक कुल 3 लाख 46 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा कर चुकी है. इस योजना की कुल 18 किस्तें सरकार ने जारी कर दी हैं. जबकि 19वीं किस्त जल्द ही जमा की जाएगी. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष कुल 6000 रुपए जमा किए जाते हैं. ये रकम तीन अलग-अलग किस्तों में 2000 रुपए के तौर पर जमा की जाती है.