IPL 2025: विराट कोहली और RCB को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा
IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली का ये भरोसेमंद फिनिशर देखने को नहीं मिलेगा, क्या आप जानना चाहते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है.
IPL 2025: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को अलविदा कह दिया था. मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया था. मैदान से बाहर जाते हुए कार्तिक ने हाथ में ग्लव्स लेकर अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रिया अदा किया था. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनका आईपीएल 2025 में न खेलना आरसीबी और विराट कोहली के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि कार्तिक टीम के भरोसेमंद फिनिशर थे और कई बार टीम को मुश्किल हालातों से निकालकर जीत दिलाई थी.
दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक आईपीएल के उन गिने चुने खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने 2008 से 2024 तक सभी 17 सीजन खेले. हैं उन्होंने अपने करियर में छह अलग-अलग टीमों के लिए खेला. कार्तिक ने आईपीएल का एकमात्र खिताब मुंबई इंडियंस के साथ 2013 में जीता था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (2008-2010, 2014) से की. इसके बाद वे पंजाब किंग्स (2011), मुंबई इंडियंस (2012-2013), गुजरात लॉयंस (2016-2017), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-2021), और आरसीबी (2015, 2022-2024) के लिए खेले. कोलकाता के लिए वे कप्तानी भी कर चुके हैं.
दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
अपने आईपीएल करियर में कार्तिक ने 257 मैचों में कुल 4842 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन रहा. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक एक अहम फिनिशर थे. उन्होंने कई बार आखिरी ओवरों में आकर मैच जिताए. थे इसी वजह से विराट कोहली भी उन पर काफी भरोसा करते थे
दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर शानदार रहा. उन्होंने हमेशा अपने खेल से टीम को मुश्किल हालातों से निकाला. उनके रिटायर होने से आरसीबी को जरूर झटका लगेगा, लेकिन उनके योगदान और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा.