Delhi Weather: दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा गुरुवार, 42 डिग्री के पार निकला पारा

Delhi Weather: राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गुरुवार दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. 16 मई को दिल्ली का तापमान चढ़कर 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.

Update: 2024-05-17 04:07 GMT

Aaj Ka Mausam: दुर्गा पूजा में खलल डाल सकती है बारिश, यूपी-उत्तराखंड अलर्ट पर; दिल्ली में भी बदल रहा मौसम

Delhi Weather: राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गुरुवार दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. 16 मई को दिल्ली का तापमान चढ़कर 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इससे पहले पिछला सबसे गर्म दिन 8 मई को रहा था. उस दिन अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं गुरुवार का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और इसके और ऊपर जाने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल यानी शनिवार के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली में कैसा रहा गुरुवार का दिन

राजधानी दिल्ली गर्मी से तप रही है. गुरुवार का दिन दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जिसने 8 मई के 42 डिग्री तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जबकि कल राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 65 प्रतिशत से 25 हो गया. दिल्ली का मुंगेशपुर इलाका सबसे गर्म क्षेत्र दर्ज किया गया. जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

कैसा रहेगा आज का दिन

इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले सात दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि दिनभर धूप खिलती रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, लू की स्थिति तब मानी जाती है, जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री या उससे अधिक पहुंच जाता है. यानी जब पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा तब लू मानी जाएगी. बता दें कि पिछले साल यानी 2023 के मई महीने में दिल्ली में कोई दिन लू वाला नहीं रहा. पिछले साल इस महीने अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में साल 2022 में चार दिन लू वाले दर्ज किए गए थे.

गुरुवार को कहां कितना रहा तापमान

दिल्ली में गुरुवार को पालम इलाके में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आयानगर में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं जाफरपुर में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस तो नजफगढ़ का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर मुंगेशपुर में तापमान बढ़कर 44.4 डिग्री सेल्सियस हो गया तो पीतमपुरा में पारा 44.2 दर्ज किया गया. जबकि पूसा में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

Similar News