हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिमाचल के कुल्लू में एक बस गहरी खाई में गिर गई.

Update: 2022-07-04 05:33 GMT

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हिमाचल के कुल्लू में एक बस गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक स्कूल के बच्चों समेत 16 लोगों की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सैंज घाटी में एक बस (Bus) गहरी खाई में गिर गई है. बस में 45 यात्री सवार थी. हादसे में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बस में कुछ स्कूली बच्चे (Students) भी सवार थे जो अपने स्कूल जा रहे थे. हादसा तब हुआ जब एक प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में गिर गई.

सड़क किनारे नीचे एक खाई

हादसे का शिकार हुई बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की तरफ जा रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड के करीब ये प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे एक खाई में जा गिरी. इस हादसे में 16 लोगों की मौत के साथ 30 से 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बस में स्कूली बच्चे भी सवार

मिली जानकारी के अनुसार इस प्राइवेट बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कुल के कुछ छात्र बच्चे भी मौजूद थे जो सैंज स्कूल जा रहे थे. घटना को लेकर SP कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी दी है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम की मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Similar News