Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का कब से खरीद सकेंगे टिकट? यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी खबर यहां पढ़ें.....
Asia Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तलाश रहती है, जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मौदान पर एक बार फिर आमने सामने होंगे। एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा है। लिहाजा इसके 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों की टिकट बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट भी फैंस गुरुवार से खरीद सकेंगे। यह मैच पल्लेकल में खेला जाएगा।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करके टिकट की बिक्री की जानकारी शेयर की। पीसीबी ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के टिकट 17 अगस्त दोपहर 12.30 बजे से खरीद सकेंगे। टिकट बिक्री का दूसरा चरण शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत-पाक मैच के टिकट भी फैंस खरीद सकेंगे।
एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फैंस को टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट या पहचान पत्र की जरूरत होगी। इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक पहचान पत्र के जरिए सिर्फ चार टिकट ही खरीदे जा सकेंगे। वहीं एक पहचान पत्र से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दो टिकट ही खरीद सकेंगे। दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। वे ऑनलाइन भी टिकट को खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें पीसीबी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा। लाहौर में 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मैच आयोजित होंगे। इनके अलावा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा।
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे को लेकर मणिपुर के कुकी समुदाय को मांगनी पड़ी माफी, जानें वजह