बिहार नहीं बल्कि इस जगह की रहने वाली हैं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, जानकर नहीं होगा यकीन
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के ही नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं.
आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने अपने करियर में भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी टीवी शोज में भी काम किया है और उन्होंने अपना नाम भी खूब कमाया है. आम्रपाली दुबे आज 11 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि एक्ट्रेस बिहार से नहीं बल्कि कई और से है.
इस शो से की शुरुआत
आम्रपाली दुबे साल 2008 में हिंदी टीवी सीरियल 'सात फेरे: सलोनी का सफर' से उन्होंने अपने करियर शुरू करने के बाद आम्रपाली दुबे ने अपनी दुनियाभर में जगह बनाई और उनके फैंस की तादाद भी अच्छी हैं. टीवी के अलावा वह फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के जरिए भी उन्होंने लोगों को काफी एंटरटेन किया है.
2014 में भोजपुरी सिनेमा में की एंट्री
बता दें कि आम्रपाली दुबे बिहार की रहने वाली नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है. वो भवन्स कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. एक्ट्रेस ने साल 2014 में 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की थी.
बिहारी नहीं इस जगह से हैं
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे बिहार से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. वो गोरखपुर की रहने वाली हैं. हालांकि अब वो मुंबई में रहती हैं.