निर्वाचन आयोग का ऐलान: यूपी में इस दिन होंगे 2 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव

ये दोनों ही सीटें सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थीं...

Update: 2019-08-29 12:18 GMT

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर उप चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. इन दो सीटों पर 23 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होंगे. ये दोनों ही सीटें सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थीं.

इन सीटों पर 5 से 12 सितंबर तक नामांकन भरा जा सकेगा साथ ही 12 को ही भरे नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. 23 को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा. पांच बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 25 को परिणाम घोषित किया जाएगा.



बता दें कि राज्यसभा सीटों के उपचुनाव के अलावा यूपी में विधानसभा उपचुनाव भी कराए जाने हैं.

Tags:    

Similar News