एडीजी ज़ोन बरेली प्रेमप्रकाश ने किया रामपुर में सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण
रामपुर: अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन प्रेम प्रकाश ने अचानक रामपुर जाकर थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिसमें थाना सिविल लाइन पर बने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, एन.सी.आर रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, अवकाश रजिस्टर, जी0डी0, कार्यवितरण आदि रजिस्टरों एवं अन्य अभिलेखों की अध्यावधिक एन्ट्री तथा उनके रख-रखाव को चैक किया.
एडीजी जोन ने इसके अतिरिक्त थाना परिसर में बने, मैस, बैरक की साफ-सफाई को चैक किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान एसपी शिवहरी मीना,एएसपी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन सुधीर कुमार मौजूद रहे।
एडीजी ने जनपद में अपराध और कानून व्यवस्था पर भी जिले के आला अधिकारीयों से चर्चा की. कानून व्यवस्था सुद्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की भी बात की. साथ यातायात माह की भी जानकारी ली. एडीजी जिले के आलाधिकारियों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नजर आये.